वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
गोपाल राय राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय क्रान्तिकारी समाजवादी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में लिखा है कि बलिया में पी . सी . एस अधिकारी मणि मंजरी राय कि हत्या एवं गाजियाबाद के युवा व्यापारी विक्रम त्यागी के अपहरण कांड कि सी.बी.आई. जांच कराए जाने के संबंध में । प्रतिभाशाली अधिशासी ( पीसीएस ) अधिकारी मणिमंजरी राय को न्याय मिले । उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध करता हूं कि इस बेटी और बेटी के परिवार को तभी न्याय मिलेगा जब अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी । गरीब परिवार से निकल कर प्रतियोगी परीक्षा को उत्तीर्ण कर यहां तक अपने मेहनत के बल पर पहुंचने वाली बेटी को उसकी ईम . निदारी का यह ईनाम मिला है । उसको अभी तक न्याय नहीं मिला । हम सब लोगों का यह कर्तव्य बनता है कि यदि किसी के साथ अन्याय हो तो उसके साथ खड़े रहें । हम सब चाहते हैं जल्द से जल्द मंजरी को न्याय मिले और परिवार को आर्थिक रूप से 5 करोड़ की सहायता राशि दी जाए । 1 गाजियाबाद के सिहनी गेट निवासी युवा व्यापारी विक्रम त्यागी कि 26 जून को अगवाह करलिया गया जिनका आज तक पता नहीं चल अतः आपसे सादर निवेदन है कि दोनों प्रकरण मे सी.बी.आई. जांच करवाने कि कृपया करें ।