
बलुआ बजाहुर में युवती का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
मिर्जापुर। थाना चुनार की पुलिस चौकी सक्तेशगढ़ क्षेत्रान्तर्गत बलुआ बजाहुर में एक युवती का शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारीगण व थाना चुनार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की गहन जांच-पड़ताल की।
पुलिस जांच में मृतका की पहचान अंशू चौरसिया पत्नी किशन चौरसिया, निवासी अमरा थाना कंदवा जनपद चन्दौली, उम्र लगभग 22 वर्ष के रूप में हुई है। मृतका की माता से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि अंशू की पूर्व में दो शादियां हो चुकी थीं और वह वर्तमान में अपने परिजनों व ससुरालीजनों से अलग रह रही थी। यह भी बताया गया कि मृतका किसी नजदीकी/परिचित व्यक्ति के साथ यहां आई थी, जिसके साथ इस घटना के घटित होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए चन्दौली व मुगलसराय दोनों स्थानों पर पुलिस टीमें रवाना की गई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी और वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।















