बसंत पंचमी में मां विंध्यवासिनी के दरबार में आने वाले को दिया जाएगा बेशकीमती उपहार

बसंत पंचमी से विंध्याचल धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को एक पेड़ मां के नाम के दिया जाएगा पौध

जिलाधिकारी ने स्थल व कारीडोर में साफ सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

मीरजापुर 21 जनवरी 2026- विंध्याचल में आने वाले श्रद्धालुओं को हरित क्रांति के दृष्टिगत खुशखबरी है। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर उद्यान विभाग द्वारा विंध्याचल में आने वाले श्रद्धालुओं को एक पेड़ मां के नाम पौध का निशुल्क वितरण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश व जनपद को हरा-भरा बनाए रखना व हरित क्रांति लाने के दृष्टिगत विंध्याचल में आने वाले श्रद्धालुओं को बसंत पंचमी से अनवरत गेट नंबर 4 कोतवाली रोड मुख्य द्वार पर काउंटर लगाकर श्रद्धालुओं को मां के प्रसाद के रूप में निशुल्क पौध का वितरण किया जाएगा।

उपनिदेशक उद्यान ने बताया कि चिन्हित स्थल पर आज ही काउंटर आदि की तैयारी करके बसंत पंचमी के दिन से दो शिफ्टो में प्रातः 6ः00 से अपरान्ह 2ः00 तक तथा अपरान्ह 2ः00 से रात्रि 10ः00 बजे तक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर अनवरत औषधि व सुगंधित फूलों के पौधे वितरण कराया जाएगा।
तत्पश्चात जिलाधिकारी कारीडोर व मां विन्ध्यवासिनी मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने नंबर एक पर सेफ हाऊस कार्य का अवलोकन किया। जिलाधिकारी द्वारा आगामी बासंतिक नवरात्र के पूर्व कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य पूर्व में ही निर्धारित किया जा चुका है। उन्होंने कार्य देरी पर कार्यदाई संस्था के उपस्थित अधिकारी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति लाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर गोवा लाल, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें