दिनांक 12/13.04.2021 की रात्रि थाना जमालपुर की पुलिस चौकी डबक अन्तर्गत बबुरी बस स्टैण्ड के पास अर्धविक्षिप्त महिला उमरावती पत्नी स्व0 शोभनाथ निवासिनी मनऊर थाना जमालपुर मीरजापुर उम्र करीब-70 वर्ष की मृत्यु हो गई । जो भिक्षावृत्ति कर अपना जीवनयापन कर रही थी । सूचना पर चौकी प्रभारी डबक द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बस स्टैण्ड के पास महिला के शव को पुलिस ने किया बरामद ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5