*अनियंत्रित बाइक सवार के गड्ढे में गिरने से हुई मौत*
*मडी़हान*- बहन के घर से खिचड़ी पहुंचाकर घर लौट रहे बाइक सवार की खंदक में गिरने से मौत हो गई lमरचा गाव निवासी राम सजीवन का 28 वर्षीय पुत्र आकाश गौड़ गुरुवार को चील्ह थाना क्षेत्र के मलाधरपुर गांव में बहन के घर खिचड़ी पहुंचाने गया था,देर रात घर वापस आते समय बेला जंगल के सहबबवा अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर बाइक समेत गढ्ढे में चला गया अंधेरा होने के कारण बाइक सवार रात भर अचेतावस्था में पड़ा रहा, शुक्रवार की सुबह राहगीरों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी l सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवक को एम्बुलेंस से सीएचसी मड़िहान भेजवाया,जहां चिकित्सक राधेश्याम वर्मा ने देखते ही मृत घोषित कर दिया । खबर मिलते ही रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे l पुलिस शव का पंचनाम कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी l मृतक चार भाइयो में सबसे छोटा था, दो वर्ष पूर्व मृतक आकाश की शादी मोहनपुर पहाड़ी गांव में मंजू से हुई थी, दोनो के बीच कोई संतान नहीं है l वही पति के मौत की खबर मिलते ही पत्नी मंजू का रोरो कर बुरा हाल है l इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई है