समाचारबहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आगम की तैयारी में बसपाइयों...

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आगम की तैयारी में बसपाइयों ने झोंकी ताकत

9453821310-मिर्जापुर में बहुजन समाज पार्टी के नए नियुक्त हुए प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुशवाहा के प्रथम आगमन पर मिर्जापुर जनपद में बसपाई हर्षोल्लास से लबालब दिख रहे हैं । जनपद मिर्जापुर में दो दिवसीय कार्यक्रम के बारे में पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आर एस कुशवाहा दिनांक 23/ 6/ 2018 को प्रातः 10:00 बजे मिर्जापुर के जंगी रोड स्थित रिद्धि वृद्धि होटल में बसपाइयों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें जनपद मिर्जापुर के अलावा आसपास के जनपदों से भी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। उसके दूसरे दिन दिनांक 24 /6/2018 को मौर्य समाज के लोग अभिनंदन पैलेस ककरवहा लोहंदी रोड मिर्जापुर में उनका स्वागत व अभिनंदन करेंगे। जनपद मिर्जापुर में आर एस कुशवाहा के आगमन की जानकारी होते ही बसपाइयों के साथ-साथ कुशवाहा समाज में अतिरिक्त ऊर्जा की तरंगे देखी जा रही हैं । जबरदस्त उत्साह के साथ रामजी मौर्या अपने सैकड़ों कट्टर समर्थकों के साथ 24/6 /2018 को प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए ललाइत दिख रहे हैं । रामजी मौर्य के बसपा ज्वाइन करने के बाद जहां बसपाइयों में हर्ष देखा जा रहा है तो वहीं सपाई राम जी मोर्य की भरपाई करने में एड़ी चोटी लगाते देखे जा रहे हैं। रामजी मौर्य समूचे जनपद मे समाजसेवी, नरम दिल व करकद क्षेत्र के मसीहा के रूप में जाने जाते रहे हैं । लगभग 25 वर्षों से इनके घर में प्रधान होने से गांव व अपने क्षेत्र का विकास हर स्तर पर किया जाना होना बताया गया ।16 साल से समाजवादी पार्टी मे विभिन्न पदों की जिम्मेदारी बखूबी निभाने के बाद बहुजन समाज पार्टी में चले जाने से राजनीतिक समीकरण में बदलाव देखने को मिल सकता है। बसपाइयों को उम्मीद है कि रामजी मौर्य के बसपा में आ जाने से बसपा जनपद में और मजबूत होगी । साथ ही साथ मीडिया से बात करते हुए रामजी मौर्या ने बताया कि बसपा के राजनीतिक विरोध करने वालों का जमानत जप्त करने वालों का BSP माद्दा रखती है और कोई भी प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी से जो घोषित होगा उसको एकतरफा विजयी दिलाने का रामजी मौर्या के एलान ने बसपाइयों को और उत्साहित किया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं