अहरौरा
दुष्कर्म की नियत से दरवाजा खोलवाने का प्रयास |पड़ोसी युवक ऑटो चालक है जो कुंआरा बताया गया है|
सौ नंबर फोन पर पहुँची पीआरबी पुलिस आरोपी को दबोच कर थाने के हवाले कर दिया।
ससुर का आरोप तीसरी बार एक बजे सोमवार की रात बहु का दरवाजा पीट रहा था।
थाना क्षेत्र के खटखरिया गांव के मौजा झगड़हवा का पूरा मजरे मे सोमवार/मंगलवार की रात रेप की सूचना पर त्रिलोकी नाथ पाण्डेय के नेतृत्व में पीआरवी संख्या1086 तत्काल पहुंची।
पीड़िता के बयान पर कानिस्टेबल महेंद्र व राजनरायन ने पड़ोसी को दबोच लिया।
पीड़िता के ससुर ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है।बहु को बाहर भीतर निकलना दुश्वार हो गया है।
बहु को बाहर भीतर निकलना दुश्वार हो गया है-पीड़िता के ससुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5