मीरजपुर यू0पी0-100 पीआरवी द्वारा द्वारा किये गये सराहनीय कार्य
01. जनपद मीरजापुर थाना जिगना अंतर्गत दिनांक 06.03.2018 को कालर मिश्रीलाल विन्द नि0 नेबुरा तेज सिंह मुंशी का पुरवा ने सूचना दिया कि हमारी बहू बन्द कमरे में फांसी लगानें जा रही है, इस सूचना पर पीआरवी 1091 तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि कालर के घर पर काफी भीड़ इकट्ठा है, तथा एक कमरे का दरवाजा बंद है, जिसे स्थानीय लोग खुलवानें की कोशिस कर रहे है। इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा कमरे के अन्दर बन्द पड़ी महिला केा अपनें भरोसा मे लेकर उसे आश्वस्थ किया गया कि उसकी समस्या का समाधान किया जायेगा, तब उसनें अन्दर से दरवाजा को खोला । मामले की जानकारी किया गया तो उक्त महिला ने बताया कि मेरे सास ससुर मुझको रहनें के लिए कमरा नही दे रहे है। इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा दोनो पक्षों केा मौके पर बैठाकर ग्राम प्रधान के सामनें सुलह समझौता कराकर उसका कमरा दिलवाया गया, तथा पुन: बताया गया कि अब किसी भी प्रकार की समस्या होगी तो तुम फासी लगानें की केाशिस नही करोगी बल्कि 100 नं0 पर फोन करोगी। हम लोग तुरन्त मदद के लिए पहुच जायेगे । इस पर उक्त महिला सहमत हो गयी । एहतियातन उक्त मामले केा स्थानीय पुलिस को भी अवगत कराया गया ।
बहू बन्द कमरे में फांसी लगानें जा रही है-मिश्रीलाल विन्द
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5