
भारत में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन, हिंदुओं पर अत्याचार व हत्याओं का आरोप
मिर्जापुर।
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित केबी डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान “बांग्लादेश मुर्दाबाद” के नारे लगाए गए। पूरे जनपद में बांग्लादेश के विरोध में नाराजगी देखने को मिली।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर अत्याचार हो रहे हैं और कथित रूप से हिंदुओं की हत्याएं भी की जा रही हैं, जिससे देशभर में हिंदू समाज में भारी आक्रोश है। इसी नाराजगी के चलते यह विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनकारियों का जुलूस मुजफ्फरगंज स्थित केबी डिग्री कॉलेज से प्रारंभ होकर त्रिमोहनी चौराहा, पुरानी बजाजी, पक्का घाट, सुंदर घाट, संकट मोचन मंदिर होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा। जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व संगठन के कार्यकर्ता शामिल रहे।
कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश का पुतला दहन किया और नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।















