जमुई, चुनार थाना अंतर्गत जमुई से चुनार मार्ग पर स्थित सतकवा के पुल के पास आज रात किसी अंजान वाहन की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत हो गयी। मृतक अपने बाइक(up65 AB 1590) से कही जा रहा था की सतकवा पूल के पास पहुचते ही किसी अंजान वाहन ने टक्कर मार दी और टक्कर लगते ही तत्काल युवक की मौत हो गयी। मृतक का नाम कृष्णा सिंह(age-35) पुत्र विनोद सिंह निवासी ग्राम कुंडाडीह थाना अदलहाट मिर्ज़ापुर का बताया जा रहा है।क्षेत्रीय पुलिस द्वारा शव को कब्ज़े में ले करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बताया जा रहा है की मृतक को एक छोटी बिटिया ६ महीने की है |परिवार में भाई व पत्नी का रो रो के हाल बुरा होगया है |परिजनों ने इस मौत को संदिग्ध बताया|बताया गया की मृतक रेलवे में ठीकेदारी करता था घटना के दिन मृतक अपने झींगुरा रेलवे पूल की साइट से घर जा रहा था |उसको कुछ दिन में पेमेंट मिलने वाला था तभी इस खबर ने सभी को हिला के रख दिया |