समाचारबाजारों में लोगों द्वारा मास्क न लगाये जाने पर व्यक्त की नाराजगी-जिलाधिकारी

बाजारों में लोगों द्वारा मास्क न लगाये जाने पर व्यक्त की नाराजगी-जिलाधिकारी

VIRENDRA GUPTA 9453821310- मण्डलायुक्त ने कोविड की बैठक कर ली जानकारी ,पब्लिक एड््रेस सिस्टम लगाकर करें लोगों को जागरूक न मानने वाले पर लगाये जुर्माना ,आरटीपीसीआर जाॅंच की क्षमता बढाने पर दिया बल
मीरजापुर, 18 सितम्बर, 2020- आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल प्रीति शुक्ला ने आज ट््राम सेन्टर में अटैच एल-2 कोविड अस्पताल में अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण के रोकथाम व बचाव, जाॅच की प्रगति , होम ओसोलेशन, व एल-1, एल-2 में भर्ती मरीजों के आरे में विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि बाजारों में भीड बढ रही है परन्तु लोगों के द्वारा मास्क न लगाने की प्रवृत्ति भी बड रही है, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है। उन्होंने अपर बैठक में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक से कहा कि बाजारों में लागों को जागरूक करें तथा मास्क न लगाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार जुर्माना भी लगाये। उन्होंने जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र मीरजापुर, अहरौरा, चुनार कछवा के प्रमुख बाजारों व चैराहों पर पब्लिक एड््रेस सिस्टम लगाया जाए तथा मास्क लगाने व संक्रमण से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया जाय। उन्होंने कहा कि अधिकतम प्रत्येक एक सप्ताह बाद प्रमुख स्थानों को सेनेटराइज भी किया जाए। इस अवसर पर आयुक्त द्वारा एल-1 एवं एल-2 में भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी व उन्हें भोजन, नाश्ता व अन्य चिकित्सीय सुविधा के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उनहोंने कहा कि होम क्वारंटीन लोगों के घरों पर आरआरसी टीम प्रति दिन जाकर जानकारी लें तथा उनके स्वास्यि के बारे में जानकारी प्रापत इसी प्रकार कंट््राल रूम से भी होम क्वारंटीन लोगों को फोन कर जानकारी प्रापत की जाये। कहा कि यदि किसी परेशानी हो तो उसे तत्काल एल- या एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया जाय। आयुक्त ने सर्विलांस टीम को घर-घर जाकर परीक्षण कार्य को सक्रिय किया जाय तथा उसकी मानीटरिंक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा किया जाय। इस अवसर पर बताया गया कि आज तक एल-1 अस्पताल में 26 तथा एल-2 16 मरीज भर्ती किये गये हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 17 सितम्बर 2020 तक की प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल भेजे गये सैम्पल 91587 के सापेक्ष कुल प्राप्त रिपोर्ट 89449 तथा कुल अप्राप्त रिपोर्ट 2138 है। दिनांक 17 सितम्बर को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल प्राप्त पाजटिव की संख्या 21 तथा ठीक कुये कुल व्यक्तियों की संख्या 31 है जो अपने घरों को गये। प्राप्त 21 पाजटिव रिपोर्ट में आरटीपीसीआर से 04, एंटीजेन से 15, तथा अन्य जनपद/लैब से प्राप्त पाजटिव की संख्या है। आयुक्त ने जाॅंच की प्रक्रिया को बढाने का निर्देश देते हुये भर्ती मरीजों को सभी देय सुविधायें समय से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अजय कुमार, डा0 गंुलाग के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं