
मण्डलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने चुनार तहसील में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो का किया निरीक्षण
वितरण किए जाने वाले लंच पैकेट की गुणवत्ता का किया निरीक्षण-नावों की संख्या बढ़ाकर पात्र प्रभावित लोगो में ससमय वितरण करने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने प्रशासन द्वारा मुहैया कराए जाने वाले भोजन, पानी, चिकित्सा व पशुओं के चारा आदि के बारे में दी विस्तृत जानकारी
मीरजापुर 06 अगस्त 2025- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र चुनार तहसील अन्तर्गत ग्राम बेला में पहुंचकर राहत कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने बेला गांव से बगही की तरफ जाने वाले मार्ग में भरे पानी के उस पार बगही सहित 12 ग्राम सभाओं में प्रभावित ऐसे लोगो को जो अपने घरो में है को दी जा रही राहत सामाग्री, लंच पैकेट, ड्राई फूड, मेडिकल एवं पशुओं के लिए चारा, जीवन रक्षक दवाएं, टीकाकरण आदि के बारे में जानकारी ली।
इस अवसर पर गांव के प्रभावित लोगो के लिए नाव पर रखे लंच पैकेट को देखा तथा लंच लेकर खोलकर उसकी गुणवत्ता व पैकेट में दी जा रही सामाग्रियों का निरीक्षण किया। जिसमें 07 पूड़िया, सब्जी, मिठाई रखे गए थें। मण्डलायुक्त ने कहा कि पूड़ियों की संख्या बढ़ा दी जाए ताकि लोगो को पर्याप्त भोजन मिल सकें।
उन्होंने कहा कि राहत वितरण में पारदर्शिता और नियमितता बनी रहनी चाहिए, और कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहने पाए। मण्डलायुक्त ने किसानों की बाढ़ से नष्ट फसलों के संबंध में बीमा कंपनियों से तत्काल समन्वय स्थापित कर किसानों के फसल क्षति का समुचित मुआवजा दिलवाना सुनिश्चित करें। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में फसल क्षति का व्यापक सर्वे कराया जाए और उसकी रिपोर्ट के आधार पर सहायता उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान पुलिस महानिरीकक्ष आर0पी0 सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में गश्त व निगरानी बढ़ाएं, ताकि राहत कार्यों में कोई व्यवधान न आए।
जिलाधिकारी पवन गंगवार ने मण्डलायुक्त को बताया कि प्रशासन द्वारा राहत शिविरों और प्रभावित गांवों में भोजन, पानी, चिकित्सा, स्वच्छता और पशुओं के चारे की पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने ग्रामीणो से अपील की है कि वे किसी अफवाह में न आएं और जरूरत पड़ने पर तुरंत स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करें। यह भी कहा कि कोई व्यक्ति पानी में स्नान व आदि कार्य हेतु न जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार, क्षेत्राधिकारी मंजरी राव, मा0 विधायक चुनार के प्रतिनिधि आलोक सिंह, तहसीलदार चुनार सहित अन्य राजस्वकर्मी उपस्थित रहें।