समाचारबार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए अनिल कुमार वर्मा विजयी-MIRZAPUR

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए अनिल कुमार वर्मा विजयी-MIRZAPUR

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मिर्जापुर का चुनाव आज सकुशल संपन्न हो गया जिसमें अध्यक्ष के रूप में अनिल कुमार वर्मा उर्फ निन्नी विजयी रहे ।अनिल कुमार वर्मा कुल 922 वोट प्राप्त करके अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रमोद उपाध्याय को पराजित कर दिए प्रमोद उपाध्याय 391 वोटों के अंतर से पराजित हुए हैं ।तीसरे नंबर पर सुबोध कुमार शुक्ला रहे ।इसी तरीके से सचिव पद के लिए सत्य प्रकाश गुप्ता उर्फ गांधी को कुल 648 वोट प्राप्त हुए हैं और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी पंकज कुमार श्रीवास्तव को कुल 628 वोट ही प्राप्त हुए हैं ।बहुत कम मतों के अंतर से गांधी विजयी हुए हैं तीसरे प्रत्याशी प्रकाश नाथ उपाध्याय को 267 ही प्राप्त हुआ है। शेष प्रत्याशियों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश चंद तिवारी कनिष्ठ उपाध्यक्ष कुलभूषण त्रिपाठी उप सचिव सामान्य शालिग्राम दुबे उप सचिव प्रकाशन रामचंद्र उप सचिव प्रशासन विमल कुमार मिश्रा वाटिका अध्यक्ष अमरेश सोनकर विजयी रहे ।१७९८ में १५६६ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं