आज दिनांक 29/11/2023 को यातायात माह नवंबर-2023 के क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन में थाना चील्ह क्षेत्रान्तर्गत बालिका इण्टर कालेज मवैया मीरजापुर में यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । स्कूल की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजनमानस को जागरुक किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर “नीतेश सिंह”, थानाध्यक्ष चील्ह रीता यादव, प्रभारी यातायात मय टीम व स्कूल के प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षकगण व पदाधिकारी मौजूद रहे । अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा आमजनमानस व छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए वाहन
चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, सीट-बेल्ट का प्रयोग करने, सड़क पर गलत तरीके व अनावश्यक रुप से वाहन न खड़ा करने, शराब पीकर वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने आदि के सम्बन्ध में बताया गया व यातायात नियमों का पालन करने की अपील की
गयी ।
बालिका इण्टर कालेज मवैया मीरजापुर में यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5