मिर्जापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पढ़ने वाला करनपुर चौकी जबरदस्त चर्चा में है चर्चा के पीछे कारण कुछ ऐसे लोग हैं जो सिर्फ रातों रात करोड़पति हो रहे हैं ना उनका कोई सेल टैक्स विभाग में रजिस्ट्रेशन है नई इनकम टैक्स दे रहे हैं ना ही किसी प्रकार का लाइसेंस प्राप्त है न किसी विभाग से एनओसी लेने की जरूरत है|
जब जनता इसका विरोध करती है तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है |इस मामले में मिर्ज़ापुर सीओ सिटी से बात करने पर कहा की अवैध खनन करने वालो पर गैगेस्टर के साथ शख्त कार्यवाही की जाएगी | बताया गया है कि कर्णावती नदी टांडा फाल से निकलकर ओझला पूल होते हुए गंगा नदी में जाकर मिलती है| उसके बीच करोड़ों का ये खेल अनवरत जारी है यदि वन विभाग खनन विभाग राजस्व विभाग व जिला प्रशासन समय रहते इस पर कानूनी कार्रवाई करें तो निश्चित रुप से राजस्व में जबरदस्त इजाफा होने की संभावना प्रबल है|फहीम खान ने कहा की उनको जान से मारने की दी जा रही है धमकी जिससे वो काफी डरे व सहमे हुए है उन्होंने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है |फहीम खान के सहयोगी ने कहा की सही बात उठाने वाले जब डरे रहेंगे तो माफियाओ का हौसला तो बुलंद होगा ही इसके लिए जिला प्रसाशन क्या करेगी इस बात का जवाब सभी जानना चाहेंगे |
बालू खनन माफिया ने दी जान मारने की धमकी -मिर्ज़ापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5