आज दिनांक 17.06.2021 को समय करीब 19.15 बजे थाना चुनार की पुलिस चौकी अदलपुरा अन्तर्गत बालूघाट चुनार पुल पर सागर पुत्र सतीश निवासी तम्मनपट्टी थाना चुनार मीरजापुर उम्र करीब-14 वर्ष का अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया । सूचना पर थाना चुनार पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज हेतु स्वास्थ्य केन्द्र चुनार भिजवाया गया । जहां चिकित्सको द्वारा घायल सागर उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया । थाना स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
बालू घाट चुनार पुल के पास 14 वर्षीय बालक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5