समाचारबालू घाट पुल का नाम चौधरी राजनारायण सिंह पटेल के नाम पर...

बालू घाट पुल का नाम चौधरी राजनारायण सिंह पटेल के नाम पर ही रहेगा-अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री

नई दिल्ली / मिर्जापुर
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि चुनार के बालू घाट पुल का नाम चुनार के प्रथम विधायक चौधरी राजनारायण सिंह पटेल के नाम पर ही रहेगा। पुल के मेड़िया छोर वाले तिराहे पर सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा लगाई जाएगी।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, “ मैं चुनार के प्रथम विधायक चौधरी राजनारायण सिंह पटेल जी का विशेष सम्मान करती हूं।”चुनार के बालूघाट पुल के नामकरण के बारे में क्षेत्रीय नागरिकों की मांग पर तथा उनके संज्ञान में पूरी जानकारी न होने की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हुई। चौधरी साहब के प्रति स्थानीय जनता का लगाव व सम्मान को देखते हुए पुल का नाम उन्हीं के नाम पर रहेगा। हम जनता की भावनाओं का कद्र करते हैं। इसके अलावा पुल के मेड़िया छोर वाले तिराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं