समाचारबाल पकड़कर बेल्ट लात मुकको से मारने का आरोप-MIRZAPUR

बाल पकड़कर बेल्ट लात मुकको से मारने का आरोप-MIRZAPUR

भाजपा नेता से पीडि़त, दम्पति पहुचा एसपी दरबार
बाल पकड़कर बेल्ट लात मुकको से मारने का आरोप
मिर्जापुर। भारतीय जनता पार्टी से मडिहान विधानसभा से दावेदारी कर रहे एक भाजपा नेता पर उनके ही गांव के एक गोंड दम्पति ने जमीने कब्जा किये जाने के साथ ही दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर लोगो को चौका दिया है कि आखिर चुनाव के पहले ही ऐसा कृत्य करने वाले नेता चुनाव मे जीत के बाद पावर मे आने पर क्या करेंगे। बुधवार को एसपी कार्यालय पहुचकर सौपे गये पत्रक मे मालती देवी पत्नी रामलाल निवासी गोल्हनपुर ने आरोप लगाया है कि 23 जनवरी को सुबह 6 बजे कुछ लोग उसके घर पहुचे और पति के बारे मे पूछने के बाद अपशब्द कहा। आरोपित है कि सभी लोगो ने उसे लात मुक्का बेल्ट से मारने के साथ ही बाल पकड़कर जातसूचक शबदो से अपमानित किये। आरोप लगाया कि नेता आम महुआ नीम बबूल शीशम लगे उसके जमीन को ये लोग हडपना चाहते है। दम्पति ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं