नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष शीतला प्रसाद बिंद का मिर्ज़ापुर प्रथम आगमन पर स्वागत किया गया।
मिर्ज़ापुर अखिल भारतीय बिंद महासभा के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष शीतला प्रसाद बिंद का मिर्ज़ापुर प्रथम आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ सी0 एल0बिंद एवम् कोषा अध्यक्ष राम वृक्ष सहित सामाजिक एवम् संगठन के कार्यकर्ता ने नटवा तिराहे पर स्वागत किया तत्पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बाबा बदेवरा नाथ मंदिर छानवे में विधि पूर्वक दर्शन पूजन किया उसके बाद मंदिर प्रांगण में स्वागत एवं अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में शिरकत किया महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं अपने अभिभाषण में सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए शिक्षा ही समाज को विकास की धारा में जा सकती है एवं जनपद प्रयागराज में छात्रावास बनवाने के लिए लोगों को आश्वासन दिया प्रदेश अध्यक्ष डॉ सी एल बिंद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जनपद मिर्जापुर प्रथम आगमन पर स्वागत करते हुए बताएं कि बिंद समाज उत्तर प्रदेश एवं पूर्वांचल में निर्णायक संख्या में है एवं उत्तर प्रदेश में संगठन जल्द ही अपनी मजबूत पकड़ बनाएगा साथ ही जनपद मिर्जापुर के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष इंजीनियर हीरामणि बिंद को जिले की कमान संभालने की जिम्मेदारी देकर प्रमाण पत्र सौंपा इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री कन्हैयालाल बिंद ऑडिटर खुशियाल चंद बिंद,त्रिवेणी बिंद, इंजीनियर रामलौटन बिंद,एडवोकेट हरिलाल बिंद राम मूर्ति बिंद सलाहकार समिति एवम् डॉ महेश बिंद, शेषमणी बिंद बासदेव बिंद एवं गिरजा शंकर ,बिंद सहित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बिंद समाज के लोग किसी भी दल में रहे उनका करें भरपूर समर्थन- राष्ट्रीय अध्यक्ष
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5