छानबे आकाशीय बिजली का कहर जिगना थाना क्षेत्र के नगवासी गांव मे शनिवार को दोपहर आकाशीय बिजली के चपेट मे आने से निजी स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई ।घटना से परिवार मे कोहराम मच गया ।परिजन निजी चिकित्सक के ले गये जो मृत घोषित कर दिया ।सूचना पर पहुंची जिगना पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम हेतु भेजा है ।नगवासी गांव निवासी राजेश 42वर्ष पुत्र सिया राम दोपहर करीब 11बजे मडहा मे बैठे थे कि अचानक आकाशीय बिजली गिरी और राजेश गिर कर छटपटाने लगा मौके पर पहुंचे परिवार वाले तत्काल निजी चिकित्सालय ले गये जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।मृतक पांच भाइयों मे बडा था ।परिवार से अलग रहता था ।खैरा गांव स्थित एक नर्सरी स्कूल मे शिक्षक के साथ ही ट्युशन पढा कर परिवार का पालन पोषण करता था ।वर्षा के कारण आज स्कूल नहीं जा सका था ।मृतक के दो लडके शिवम् 7वर्ष व सुन्दरम् 4वर्ष जहां ठगे से महसूस कर रहे थे वहीं पत्नी आशा देबी व माता दशवन्ती का बुरा हाल था ।घटना की सूचना पर पहुंचे जिगना प्रभारी निरिक्षक मनोज कुमार सिंह ने शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम हेतु भेजा है ।घटना के पांच घण्टे बाद तक राजस्व विभाग का कोइ भी नही पहुंचे थे ।
बिजली का कहर -mirzapur
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5