समाचारबिजली के पोल से टकराने पर बाइक सवार की मौत-MIRZAPUR

बिजली के पोल से टकराने पर बाइक सवार की मौत-MIRZAPUR

छानबे। जिगना थानाक्षेत्र के दुगौली गांव निवासी बबलू सरोज उम्र 20वर्ष पुत्र धनराज सोमवार की रात करीब साढे आठ बजे बाइक से हरगढ बाजार से घर जा रहा था कि कोलेपुर गांव के पास बाइक बिजली के पोल से टकरा गई परिजनो की माने तो पोल मे करेंट था ।परिजन घायल युवक को इलाज हेतु ले गया लेकिनतब तक उसकी मौत हो गई थी ।जिगना पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेजा है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं