छानबे। जिगना थानाक्षेत्र के दुगौली गांव निवासी बबलू सरोज उम्र 20वर्ष पुत्र धनराज सोमवार की रात करीब साढे आठ बजे बाइक से हरगढ बाजार से घर जा रहा था कि कोलेपुर गांव के पास बाइक बिजली के पोल से टकरा गई परिजनो की माने तो पोल मे करेंट था ।परिजन घायल युवक को इलाज हेतु ले गया लेकिनतब तक उसकी मौत हो गई थी ।जिगना पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेजा है ।
बिजली के पोल से टकराने पर बाइक सवार की मौत-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5