छानबे। बिजली विभाग के औचक निरीक्षण सरसे छेत्र में मचा हड़कंप। बिजली विभाग के अवर अभियंता आलोक ओझा ने अपनी टीम के साथ भ्रमण कर 10लोगों का बिजली कनेक्शन काटने के साथ ही 5लोगों का पावर लोड भी बढाया गया ।इस दौरान एक लाख पांच हजार रूपये बकाए बिल की वसूली भी की गई ।जांच अभियान से लोगों मे हडकम्प मचा है ।अवर अभियंता आलोक ओझा ने बताया कि बिजली की चोरी रोकने व बिल की अदायगी हेतु अभियान चालू रहेगा ।
बिजली विभाग के औचक निरीक्षण सरसे छेत्र में मचा हड़कंप-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5