बिजली विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू

74

*विद्युत उपकेंद्र नरायनपुर में एकमुश्त समाधान योजना का किया जा रहा रजिस्ट्रेशन।*

नरायनपुर(मिर्जापुर)
चुनार क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र नरायनपुर में ब्याजमाफी योजना के तहत एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिद्युत उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं।एसडीओ अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत शत प्रतिशत ब्याज माफ किया जा रहा है।इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को 31 दिसम्बर तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा।ब्याजमाफी के बाद बचे हुए रकम का भुगतान शहरी क्षेत्र में 12 किश्त और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 24 किश्त निर्धारित किया गया है।साथ ही विद्युत बिल में हुई गड़बड़ी को उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत करने के बाद तत्काल दुरुस्त किया जा रहा है।वहीं जेई सुशील कुमार ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं के लिए यह सुनहरा मौका है।हमें नहीं लगता कि इससे अच्छा मौका दोबारा मिलेगा।इसलिए उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ उठाएं और कानूनी कार्रवाई से बचें इसके लिए विद्युत विभाग द्वारा गांव-गांव में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।इस समय किसान खेती के काम में लगे हुए हैं। इसलिए किसानों का रजिस्ट्रेशन कम हो पा रहा है।बाकी सभी उपभोक्ता आकर रजिस्ट्रेशन करा रहें हैं।मौके पर सुशील कुमार पटेल,रामकुमार सिंह, अवधेश विश्वकर्मा,धर्मदास सिंह,होरीलाल आदि उपस्थित रहे।