आज दिनांक 09.07.2021 को समय करीब 04.45 बजे थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिदापुर निवासी चुन्नीलाल यादव पुत्र स्व0 सरजू यादव उम्र करीब-65 वर्ष, जो शौच के लिए गए थे इस दौरान उसी गांव के रहने वाले मूलचन्द्र उर्फ करिया यादव पुत्र बिरजू उर्फ विनाय यादव द्वारा कुल्हाड़ी व लाठी से प्रहार कर मृत्यु कारित कर दी गई । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कछवां द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में तथा अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ व अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बिदापुर निवासी चुन्नीलाल यादव की जघन्य हत्या पुलिस मौके पर, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5