बिनानी छात्र संघ चुनाव में जितेंद्र पाल और आजाद गौतम ने अपना पर्चा वापस लिया

166


जी ० डी ० बिनानी पी ० जी ० कालेज , मीरजापुर ( सम्बद्ध महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ , वाराणसी ) भरूहना मीरजापुर महाविद्यालय के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ ० उमेश सिंह ने सूचित किया है कि आज दिनांक 17.05 .2022 को छात्रसंघ चुनाव 2021-22 में अध्यक्ष पद हेतु जितेन्द्र कुमार पाल एवं कला संकाय प्रतिनिधि आजाद गौतम ने अपना नाम वापस लिया । शेष 17 प्रत्याशियों का नामांकन जिसमें अध्यक्ष पद हेतु 04 , उपाध्यक्ष पद हेतु 03 , महामंत्री पद हेतु 02 , पुस्तकालय मंत्री 02 , वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि 02 , तथा कला संकाय प्रतिनिधि 04 का नामांकन वैध पाया गया । इस अवसर पर सहायक चुनाव अधिकारी डॉ ० राजमोहन शर्मा , डॉ ० राजेश कुमार श्रीवास्तव , डॉ ० रेखा पाठक , जय प्रकाश सिंह , डॉ ० शशिधर शुक्ला व समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहें ।