पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार प्रत्येक थाने पर बने डीजे रजिस्टर )टंकण/प्रिंटिंग प्रेस के रजिस्टरों को बानाने हेतु निर्देशित किया गया । जिसमे नाम, पता, मो0नं0, फोटो प्रविष्टियां पूर्ण किया जायेगा।तथा प्रत्येक थानों पर उपरोक्त दोनों रजिस्टर बनाने को कहा गया।जिससे नियमता बनी रहे और अराजकता ना फैले।शरारती तत्वो व नियम विरुद्ध कार्य करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों को दो दिवस के अन्दर प्रविष्टियां पूर्ण करने हेतु आदेशित किया गया इसकी जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अरविन्द मिश्र को दी गयी है।
बिना अनुमति डीजे/म्यूजिक सिस्टम और अराजक प्रिंटिंग/पम्पलेट पर लगेगी लगाम–मिर्जापुर पुलिस
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5