समाचारबिना जी0पी0एस0 लगाये किसी गाड़ी का नही होगा भुगतान

बिना जी0पी0एस0 लगाये किसी गाड़ी का नही होगा भुगतान


स्वास्थ विभाग में सम्बद्ध सभी गाड़ियों में लगवायें जी0पी0एस0, बिना जी0पी0एस0 लगाये किसी गाड़ी का नही होगा भुगतान

निर्माणाधीन स्वीकृत नये परियोजनाओ के कार्यो को तत्काल करें शुभारम्भ -अनुराग यादव

सचिव नगर विकास ने बैठक कर विकास कार्यो के प्रगति की ली जानकारी

गड्डा मुक्ति अभियान में कराये गये कार्यो का सत्यापन कराने का दिया निर्देश

मीरजापुर 29 नवम्बर 2021- प्रदेश के सचिव नगर विकास/जनपद के नोडल अधिकारी अनुराग यादव ने आज कलेक्ट्रेट
सभागार में सभी जनपदीय अधिकारियों, निर्माणाधीन एजेंसियो के साथ बैठक कर शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यो के अनुश्रवण के प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेंन्द्र कुमार वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी पी0एस0 त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह के अलावा अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में स्वास्थ विभाग की समीक्षा में जननी सुरक्षा योजना, वैक्सीनेंशन, टीकाकरण, आर0बी0एस0के0, जिला अस्पताल में एक्सरे, रेडियोलाजिस्ट, 108 एवं 102 एम्बुलेंस सहित अन्य स्वास्थ सुविधाओ की जानकारी लेते हुये स्वास्थ विभाग में मोबाइल टीम हेतु सम्बद्ध प्राईवेट गाड़ियो के स्थिति व भुगतान के बारे में जानकारी करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी गाड़ियों में जी0पी0एस0 सिस्टम लगवाया जाये जिस गाड़ी में जी0पी0एस0 सिस्टम न लगा हो उस गाड़ी का भुगतान न किया जाय। कोविड वैक्सीनेशन के प्रगति को बढ़ाने हेतु निर्देशित करते हुये कह कि प्रत्येक एम0ओ0आई0सी0 वार सी0एम0ओ0 प्रतिदिन समीक्षा करे तथा शत प्रतिशत वैक्सीनेंशन सुनिश्चित करें। डेंगू मरीजो के बारे में जानकारी करने पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि मण्डलीय अस्पताल में कुल 167 केस आये थे जिनमें सभी का इलाज करते हुये घर भेजा गया वर्तमान में 10 मरीज अस्पताल में भर्ती है जिनका इलाज चल रहा हैं। जनपद डेंगू बीमारी से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की सूचना नही हैं। कोविड बीमारी से मृत्यु से अनुदान की समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने बताया कि अब तक प्राप्त 51 आवेदन के सापेक्ष 38 लोगो को 50 हजार रूपया प्रति व्यक्ति की दर से भुगतान किया जा चुका हैं 13 व्यक्तियो का बैंकिंग तकनीकी कारणो से लम्बित रह गया है जिसे ठीक करने के लिये उन्हे सूचना दे दी गयी। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान गड्डा मुक्ति कार्य के प्रगति के बारे में उन्होने कहा कि अब तक जनपद में कितने किलोमीटर किस-किस ईकाई द्वारा किया गया हैं विस्तृत रिपोर्ट कल तक मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराया जाय। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित भी किया कि कराये गये कार्यो को दो सदस्सीय टीम बनाकर प्रत्येक विकास खण्ड के कम से कम दो या तीन सड़को का सत्यापन कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कृषि विभाग की समीक्षा में बताया गया कि उरवरको के अभी तक कोई कमी नही है एक दो दिन में यूरिया के रैंक जनपद में आने की सम्भावना हैं। धान क्रय खरीद के सम्बन्ध में डिप्टी आर0एम0ओ0 ने बताया कि जनपद के लिये 231000 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 6693 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी है। नोडल अधिकारी ने कहा कि गत वर्ष के सापेक्ष काफी कम है धान की खरीद सभी केन्द्रो पर पूरी पारदर्शिता के साथ क्रय करते हुये किसानो को समय से भुगतान किया जाय। बाढ़ राहत के सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि प्राप्त धनराशि के सापेक्ष शत प्रतिशत वितराण किया जा चुका है। दो करोड़ की आवश्यकता और है जिसकी मांग शासन से की गयी है। नगर विकास एवं राजस्व विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि ठंड को देखते हुये रैन बसेरा का निर्माण एवं कम्बल वितरण के लिये पहले से व्यवस्थायों सुनिश्चित कर ली जाय। बताया गया कि नगर पालिका मीरजापुर अन्तर्गत 03 चुनार व अहरौरा में एक-एक रैन बसेरा संचालित है कम्बल खरीद के लिये कलेक्ट्रेट में टेण्डर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। परिषदीय विद्यालयों के कुल छात्र-छात्राओ के लिये ड्रेस, जूता, मोजा आदि के लिये उनके अभिभावको के खाते में जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 50 प्रतिशत धनराशि भेजा जा चुका हैं। मुख्य विकास अधिकारी से सत्यापन कराने का भी निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय अन्तर्गत बताया गया कि 37916 आवासो के सापेक्ष 30566 को प्रथम किश्त, 25942 को द्वितीय तथा 15132 को तृतीय किश्त भेजा जा चुका हैं। यह भी बताया गया कि कुछ लाभार्थियों के बैंक में आधार फीडिंग न होने के कारण तीसरी नही भेजा जा सका है जिसमें फींिडंग की कार्यवाही करायी जा रही हैं। बैठक में गौशालाओ की स्थिति नहरो की सफाई, विद्युत आपूर्ति, बकाया बिलो के वसूली की भी बिन्दुवार समीक्षा की गयी। जल निगम के कार्यो पर समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि नगर में खोदे गये सड़को को आवागमन के लिये तत्काल दुरूस्त कराया जाय। अपर जिलाधिकरी नमामि गंगे ने नमामि गंगे के तहत निर्माणाधीन परियोजनाओ के बारे मंे जानकारी दी। बैठक में शादी अनुदान, आई0सी0डी0एस0, मनरेगा, सिचाई विभाग सहित अन्य विभागो की विस्तृत समीक्षा की गयी तथा कार्य में तेजी लाते हुये समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया गया।
50 लाख से ऊपर निर्माणाधीन परियोजनाओ में उन्होने सभी कार्यदायी एजेंसियो को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन कार्यो को किन्ही कारणा से शुभारम्भ नही किया गया हो उसको अविलम्ब नियमानुसार प्रारम्भ करा दिया जाय। ऐसे कार्य जो धनराशि के अभाव अधूरे है या रूके है उनके लिये शासन को पत्राचार कर धनराशि की मांग करते हुये उसकी एक प्रति उपलब्ध करायी जाय। सिडको द्वारा कराये जा रहे विभिन्न कार्यो के धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट की गयी। बैठक में बरौधा एवं पड़री में निर्माणाधीन छात्रावास, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र रजौली, अभिनव विद्यालय पर्यटन विकास योजनान्तर्गत विन्ध्यवासिनी धामे कराये जाने वाले कार्य, निर्माणाधीन माध्यमिक स्कूलो, पुलिस बैरक, शिवपुर एवं जमालपुर ओवरब्रिज सहित सभी निर्माझा कार्यो के प्रगति की समीक्षा की तथा पूरा करने का निर्देश दिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं