समाचारबिना नंबर के गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं मिर्जापुर के अधिकारी

बिना नंबर के गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं मिर्जापुर के अधिकारी

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर ,
लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जिस वाहन का प्रयोग करते हैं इन दिनों समूचे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है ।मिर्जापुर लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन नंबर , नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर लिखें बगैर गाड़ी का प्रयोग करना कई सवालों को जन्म देने के अलावा विभाग में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि एक लोक सेवक को गैर जिम्मेदाराना प्रदर्शन तो कतई नहीं करना चाहिए ।स्थानीय लोगों ने कहा कि जब बड़े अधिकारी ही नियम और कानून को ताक पर रखेंगे तो आम जनमानस से क्या अपेक्षा की जा सकती है ।कानून सभी के लिए एक हैं और कानून का पालन करना सबकी जिम्मेदारी है ,लेकिन बड़े अधिकारी के द्वारा कानून का उल्लंघन किए जाने के इस मामले ने जनपद में चर्चा छेड़ दी है ।कुछ समाजसेवियों का कहना है कि लापरवाह और गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो जाए तो दोबारा ऐसे मामलों की पुनरावृति रुक सकती है ।आरटीओ से जब इस प्रकरण पर वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि यदि बिना रजिस्ट्रेशन की कोई व्यक्ति गाड़ी चलाता है या गाड़ी का प्रयोग करता है तो घोर अपराध की श्रेणी में आता है ।पकड़े जाने पर पहले रजिस्ट्रेशन ,पेनाल्टी उसके बाद चालान तक की प्रक्रिया है ।लेकिन यदि रजिस्ट्रेशन है और गाड़ी पर नंबर नहीं लिखा है तो थोड़ा कम जुर्म में आता है ।लेकिन जब इस मामले पर स्वयं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से बात की गई तो अधिकारी ने जानकारी देने के बजाय उल्टा फोटो खींचने वालों को धमकी तक दे डाली । बिना नंबर की बोलेरो वाहन अधिकारी के द्वारा प्रयोग किए जाने के मामले में जब गाड़ी के ड्राइवर से बात किया गया तो ड्राइवर ने बताया कि इस गाड़ी से लोक निर्माण विभाग के बड़े अधिकारी चलते हैं ,और अभी इस पर नंबर नहीं लिखा गया है तो ऐसे में सबसे बड़ा सवाल लोगों के सामने यही आ रहा है कि क्यों बिना गाड़ी कंप्लीट हुए प्रयोग में लाई गई ।गाड़ी का रजिस्ट्रेशन है कि नहीं है इस बात का भी जवाब देने के पहले अधिकारी के तरफ से फोन काट दिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं