समाचारबिना नम्बर कि गाडी व तीन सवारी दोपहिया वाहनो के चालान अधिक...

बिना नम्बर कि गाडी व तीन सवारी दोपहिया वाहनो के चालान अधिक से अधिक किया जाये–पुलिस अधीक्षक मीरजापुर कलानिधि नैथानी

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर कलानिधि नैथानी के निर्देशन मे दि0-19.11.2016 को समय 10 बजे से 15 बजे तक जनपद मीरजापुर के अवैध डग्गामार, तीन सवारी व संदिग्ध वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग पूरे जनपद मे करायी गयी साथ हि यह भी निर्देश दिया गया कि जनपद मे बिना नम्बर कि गाडी व तीन सवारी दोपहिया वाहनो के चालान अधिक से अधिक किया जाये। इस दौरान प्रभारी यातायात एवं थाना प्रभारी सहित प्रत्येक थाने का अधिकांश पुलिस बल रोड पर था। चेकिंग के दौरान कुल *122 वाहनों का चालान व 88 वाहन से 59900/ रू0 सम्मन शुल्क* वसूल किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं