बिना वजह मारपीट -MIRZAPUR

37

आज दिनांक 16.10.2019 को समय 14.00 बजे थाना चुनार पर वादी घुरन पुत्र माधव निवासी पतलुकिया थाना चुनार,मीरजापुर द्वारा दिनांक 16.10.2019 को 10.00 बजे प्रतिवादी पुष्पा सिंह पत्नी मोती व संदीप पुत्र अशोक निवासी पतलुकिया थाना चुनार, मीरजापुर पर बिना बजह मारपीट करने व गाली गुत्ता देने के संबंध में तहरीर दी गयी, सूचना प्राप्त होने पर थाना चुनार पर एनसीआर सं0-215/19 धारा 323 पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है |