आज दिनांकः 12.11.2021 को समय करीब 14.00 बजे थाना को0देहात की पुलिस चौकी करनपुर अन्तर्गत अहमलपुर निवासिनी बिन्दु पाण्डेय पत्नी संजीव पाण्डेय उम्र करीब-27 वर्ष की अपने कमरे में साड़ी से फांसी लगा लेने की सूचना ससुरालीजन द्वारा थाना स्थानीय पर दी गई । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक को0देहात व चौकी प्रभारी करनपुर द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है, मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर, नायब तहसीलदार सदर मौजूद है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका का विवाह मई-2019 में हुआ था, जिसकी 02 बच्चियां है ।
बिन्दु पाण्डेय-27 वर्ष की अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5