दिनांक 19.01.2022 को समय करीब 20.00 बजे थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिरोही के पास प्रयागराज-मीरजापुर मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल UP 63 AT 1404 सवार सन्तलाल पुत्र प्रेमशंकर बिन्द उम्र करीब -35 वर्ष व जवाहिर पुत्र केवला उम्र करीब-35 वर्ष निवासीगण अतरैला गैपुरा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर का पिकअप UP 65 JT 3832 से एक्सीडेंट हो गया । सूचना पर चौकी प्रभारी अष्टभुजा द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल उपरोक्त दोनो मोटरसाइकिल सवारों को इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय सदर भिजवाया गया, जहां इलाज के दौरान घायल दोनो की मृत्यु हो गयी । थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा दोनो मृतको के शव तथा पिकअप वाहन संख्या UP 65 JT 3832 को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
बिरोही के पास पिकअप और मोटरसाइकिल की टक्कर में 2 की दर्दनाक मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5