*आज दिनांक 27.12.2020 को समय 11ः45 बजे के करीब थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत बिहसड़ा के पास बोलेरों वाहन संख्या यूपी 63 एए 8299 व मोटरसाईकिल वाहन संख्या यूपी 70एफएम 2969 की आमने सामने टक्कर हो गई, जिससे मोटरसाईकिल सवार दीपचंद गाॅधी उम्र करीब 30 वर्ष निवासी कुकुड़ी थाना मांडा जनपद प्रयागराज घायल हो गये, सूचना पर थाना जिगना पुलिस मौके पर पहुचकर घायल को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर भिजवाया गया जहाॅ से मण्डलीय चिकित्यालय मीरजापुर के लिए रेफर किया गया है। परिजन मौके पर मौजूद है, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।*
बिहसड़ा के पास बोलेरो और मोटरसाइकिल की आमने सामने भीषण टक्कर, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5