समाचारबिहारी दर्शनार्थियों को भी विंध्याचल में जिला प्रशासन का पीने को मिला...

बिहारी दर्शनार्थियों को भी विंध्याचल में जिला प्रशासन का पीने को मिला शरबत, दर्शनार्थी बोले भाई यूपी में है योगी की सरकार



*नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शुरू की गई नई पहल —*
शारदीय नवरात्र मेला विन्ध्याचल में दर्शन-पूजन करने आये श्रद्धालुओं को लाइन में लगे-लगे हो रहे निर्जलीकरण व थकान से राहत देने के लिए नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जन सहयोग के माध्यम से शुरू की गई एक बेहतरीन पहल, जिसके माध्यम से कड़ी धूप व भारी भीड़ में लम्बी लाइन में लगे श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन के दौरान कोई असुविधा न हो तथा निर्बाध रूप से बिना अस्वस्थ हुए सुगमता पूर्वक मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन कर सके । इस पहल के तहत वाहन से जगह-जगह श्रद्धालुओं को पानी, ओआरएस का घोल व शर्बत सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है । इस पहल को श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं भीड़ को देखते हुए वाहन को आवश्यकतानुसार परिवर्तित करते हुए और भी बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं