समाचारबीएचयू बरकछा मे आपस में मारपीट करने वाले 09 छात्र गिरफ्तार-MIRZAPUR

बीएचयू बरकछा मे आपस में मारपीट करने वाले 09 छात्र गिरफ्तार-MIRZAPUR

थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत बरकछा बीएचयू में दिनांक 29.11.2019 को रात्रि में छात्रों द्वारा पुराने विवाद को लेकर आपस में मारपीट व तोडफोड की गयी थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात पर दोनो पक्षों के द्वारा दियें गये तहरीर के आधार पर प्रथम पक्ष से मु0अ0सं0-347/19 धारा 147,323,427,336,504 भा0द0वि0 व धारा 7 दंड विधि (द्वितीय संशोधन) अधिनियम 1983 व द्वितीय पक्ष से मु0अ0सं0-348/19 धारा 147,323,427,336,504 भा0दवि0 पंजीकृत किया गया है । उक्त पंजीकृत अभियोग में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । जिनका विवरण निम्नवत् है-
1. अब्दुल्ला पुत्र सलामुदीन निवासी हाउस नं0-157 कुकुरमुत्ता थाना मडुवाडीह जनपद वाराणसी ।
*तथा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त-*
2. हिमांशू जायसवाल पुत्र मुरली निवासी वाजिद थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर
3. मनीष विश्वर्मा पुत्र महेश कुमार निवासी लेबर कालोनी कुतुबपुर जनपद सहारनपुर

आज दिनांक 30.11.2019 को 06 अभियुक्तो को उ0नि0 संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी बरकछा थाना कोतवाली देहात मय हमराह पुलिस बल द्वारा प्रधान ढ़ाबा के पास से गिरफ्तार किया गया । जिनका विवरण निम्नवत् है-
1. हार्दिक चौरसिया पुत्र ध्रुव निवासी बाजीराव कटरा थाना को0 कटरा मीरजापुर
2. सरफराज आलम पुत्र दस्तगीर आलम निवासी पिपरा थाना माजागढ़ जनपद गोपालगंज बिहार
3. राहुल पुत्र एस0पी0 विश्वकर्मा निवासी गोमों थाना हरिहर जनपद धनबाद झारखण्ड
4. शुभम पुत्र ज्ञानेन्द्र सिंह निवासी अमरा थाना माडा जनपद सिगरौली मध्य प्रदेश
5. आयुष्मान पुत्र पाररसनाथ निवासी जनगहा थाना जनगहा वैशाली बिहार
6. नितीश कुमार पुत्र कृष्ण चन्द्र तिवारी निवासी शिवराज महमुरगंज थाना भेलूपुर वाराणसी
*इस प्रकार उक्त प्रकरण में अब तक कुल 09 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गयी है तथा शेष अभियुक्तो के संबंध में जांच/विवेचना की कार्यवाही तथा गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं