मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र (79) से भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल शुक्रवार, 26 अप्रैल को अपरान्ह् 1 बजे नामांकन दाखिल करेंगी। तत्पश्चात अनुप्रिया पटेल महुअरिया स्थित जीआईसी के सामने बीएलजे ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के भाजपा के प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा एवं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहेंगे। जनसभा में जनपद के सभी विधायक रत्नाकर मिश्रा, सुचिश्मिता मौर्या, अनुराग सिंह, राहुल प्रकाश कोल, नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत सिंह पटेल के अलावा भाजपा एवं अपना दल (एस) के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता उपस्थित रहेंगे।
बीएलजे ग्राउंड में होगा जनसभा का आयोजन, कई वरिष्ठ नेता होंगे उपस्थित-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5