समाचारबीएसडी मेगा पावर लिमिटेड द्वारा मड़िहान में शीघ्र पावर प्रोजेक्ट हो जाएगा...

बीएसडी मेगा पावर लिमिटेड द्वारा मड़िहान में शीघ्र पावर प्रोजेक्ट हो जाएगा चालू – भूपेंद्र सिंह दासौर

बीएसडी मेगा पावर लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह दासौर का धूमधाम से जनपद मिर्जापुर में मनाया गया जन्म दिवस। बताते चले की 1280 करोड रुपए की लागत से जनपद मिर्जापुर के मड़िहान क्षेत्र में बीएसडी मेगा पावर लिमिटेड अपना विद्युत उत्पादन के लिए प्लांट लगाने जा रही है । बीएसडी मेगा पावर लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह दासौर ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर कहा कि जनपद मिर्जापुर वासियों को आने वाले समय में एक वृहद विशाल ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर सौगात मिलने जाएगा ।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पावर सेक्टर में बहुत तेजी से देश आगे बढ़ रहा है हम उम्मीद करते हैं कि सब कुछ सही दिशा में रहा तो हमारे अगले जन्मदिवस के वक्त पावर प्लांट देशवासियों के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पण कराया जाएगा। इस मौके पर जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा जनपद के जाने-माने पत्रकार भी मौजूद थे। बीएसडी मेगा पावर लिमिटेड की पूरी टीम पिछले वर्षों से तेजी से पावर प्लांट प्रोजेक्ट करने के दिशा में कई स्तर के काम पूरे कर चुके हैं


इस बाबत भूपेंद्र सिंह ने एसडीएम मड़िहान के अलावा रोजगार आयुक्त व अन्य कई बड़े अधिकारियों से प्रोजेक्ट के बारे में प्रगति की चर्चा की है। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जनपद मिर्जापुर अब ऊर्जा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाने जा रहा है प्रोजेक्ट शुरू होने के दौरान और प्रोजेक्ट पूरा होने पर भी स्थानीय लोगों को रोजगार में वरीयता जारी भी दी जाएगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं