मीरजापुर 30 माच 2022- बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित जिला पोषण समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में बताया गया कि जनपद में 2668 बी0एच0एन0डी0 केन्द्र है जिसमें अभी तक 31 केन्द्रो पर बैठक नही हो पायी है जिस मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निदेर्शित किया गया कि तत्काल बैठक सुनिश्चित कराते हुये आख्या जिला कायर्क्रम अधिकारी को भेजा जाय। बताया गया कि जमालपुर व छानबे विकासखण्ड में अधिकतम 08-08 केन्द्रो व अन्य विकास खण्डो में बैठक नही की गयी। सैम व मैम बच्चो की समीक्षा में बताया कि 389 मैम व 92 सैम बच्चो के सुधारीकृत किया गया हैं। इसी प्रकार वजन कायर्क्रम में 2092 सैम बच्चे व 4099 बच्चो का वजन लिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मैम व सैम रिफर वाले बच्चो को नियमानुसार दवा भी उपलब्ध कराया जाय। बैठक में पुष्टाहर वितरण, पोषण टेकर, आॅगनबाड़ी भवन निमार्ण तथा पोषण पखवाड़ा के सम्बन्ध में विस्तृत चचार् की गयी। इस अवसर पर जिला कायर्क्रम अधिकारी श्रीमती वाणी वमार् सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
बी0एच0एन0डी0 की बैठक न होने पर सीडीओ ने व्यक्त की गयी नाराजगी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5