समाचारबी0एच0यू0 गेट बरकछा पर एक मोटरसार्इकिल व एक मोबार्इल फोन मिला-MIRZAPUR

बी0एच0यू0 गेट बरकछा पर एक मोटरसार्इकिल व एक मोबार्इल फोन मिला-MIRZAPUR

. जनपद मीरजापुर पीआरवी 1102 थाना को0 देहात अन्तर्गत दिनांक 01.10.17 को कालर लालजी यादव ने बताया कि मेरी मो0सा0 और मोबार्इल किसी ने छीन लिया है, इस सूचना पर उक्त पीआरवी तत्काल मौके पर पहुचकर कालर से आवश्यक पूछताछ किया तो कालर ने बताया कि रात्रि में मैं शराब के नशे में था तभी किसी ने मेरा मो0सा0 व मोबार्इल छीन लिया है । इस पर पीआरवी कर्मियों ने बताया कि हम लोगों को रात्रि गस्त करते समय बी0एच0यू0 गेट बरकछा पर एक मोटरसार्इकिल व एक मोबार्इल फोन मिला है, जिसे हम लोगो ने चौकी बरकछा पर सुपुर्द कर दिया है । उसके बाद पीआरवी कर्मियों ने कालर को अपनी पीआरवी में बैठाकर चौकी बरकछा पर ले जाकर उक्त वाहन की पहचान करायी तो वह वाहन व मोबार्इल कालर का निकला । जिसे पुलिस चौकी बरकछा द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर कालर को सुपुर्द किया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं