शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमो के प्रगति की जिलाधिकारी द्वारा बैठक कर की गयी समीक्षा
02 अधिकारियो के अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश
कार्यदायी संस्था यू0पी0 सिडको के कार्यो में लापरवाही पर इनके विरूद्ध प्रमुख को पत्राचार के निर्देश
विभागो में प्राप्त 100 दिन की कार्ययोजना को समय से कराये पूर्ण
पहाड़ी क्षेत्रो में हैण्डपम्पो को संचालित करने अथवा टैंकरो से पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश
निर्माण कार्यो में समबद्धता व गुणवत्ता महत्वपूर्ण
मीरजापुर 09 मई 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की प्राथमिकता वाले विकास परक योजनाओ के प्रगति की समीक्षा सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बैठक कर की गयी। जिलाधिकारी सबसे पहले अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि अधिकारी अपने तैनाती स्थल के मुख्यालय पर ही रात्रि निवास करेंगे तथा बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी के द्वारा जनपद नही छोड़ा जायेगा। उन्होने कहा कि अवकाश के लिये प्रार्थना पत्रो में उनके रहने पर कौन सा अधिकारी कार्य दंेखेगा उसका नाम व मोबाइल नम्बर का भी उल्लेख करेंगे। उन्होने कहा कि रात्रि में तैनाती स्थल के मुख्यालय के आवास पर आकस्मिक निरीक्षण कराया जायेगा। अनुपस्थित पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी ग्राम सभाओ में जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुॅचाते हुये गाॅव के स्कूल आगॅनबाड़ी पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय आदि भवनो को व्यवस्थित रखा जाय ताकि जनपद में मंत्रीगण व वरिष्ठ अधिकारियो के भ्रमण के दौरान किसी भी गाॅव में चैपाल के दौरान किसी भी प्रकार शिकायते प्राप्त न हो।उन्होने कहा कि 50 लाख से ऊपर के निर्माणाधीन परियोजनाओ में पूर्ण होने की समयबद्धतता व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता में कमी पाये जाने व समय पर पूर्ण न होने अथवा रिवाइज इस्टीमेट की मांग करने सम्बन्धित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे तथा इनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत तथा बाण सागर विभाग से किसी भी अधिकारी के बैठक में न आने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये 03 दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागो के मुख्यालय से 100 दिन की कार्ययोजना दिया गया हैं। यह सुनिश्चित करे कि प्राप्त 100 दिन की कार्ययोजना समय के अन्दर गुणवत्ता परक ढंग से पूर्ण करा लिये जाय ताकि शासन से रिपोर्ट मांगने पर तत्काल उपलब्ध कराया जा सकें। बैठक में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान अलग-अलग बुकलेट में अलग-अलग प्रगति रिपोर्ट दर्शाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रायः बुकलेट में प्रगति रिपोर्ट बिना देखे गलत ढंग से भेज दिया जाता है इनके विरूद्ध प्रमुख सचिव लोक निर्माण को पत्र लिखकर अवगत कराने का निर्देश दिया। टीकाकरण तथा वैक्सीनेशन में भी प्रगति लाने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया गया। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे क्षेत्रो विशेष कर पहाड़ी क्षेत्रो में जहाॅ पर हैण्डपम्पो में पानी को लेबल नीचे चला जा रहा है वहाॅ पर पर्याप्त मात्रा में टैंकरो के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाय तथा ग्रामीण क्षेत्रो के हैण्डपम्पो को अनवरत निगरानी रखी जाय यदि कही हैण्डपम्प खराब हो तो उसका तत्काल मरम्मत कराया जाय। उन्होने निर्माणाधीन अधूरे सामुदायिक शौचालयो पंचायत भवनो को 15 दिन के अन्दर पूर्ण कर अवगत कराना सुनिश्चित करे। कतिपय पंचायत भवनो में अवैध कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षण कर तत्काल कब्जा हटवाया जाय। लघु सिचाई तथा सिचाई विभाग के अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के तलाबो/पोखरो को प्राथमिकता के आधार पर भर दिया जाय ताकि जानवरो को पेयजल की समस्या न होने पाये उन्होने कहा नहरो में टेल तक पानी पहुॅचाया जाय लघु सिचाई के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा 230 तालाबो के लक्ष्य के सापेक्ष 199 तालाबो को भर दिया गया हैं। विद्युत विभाग की समीक्षा में कहा गया कि समस्त सरकारी विभाग विद्युत बिलो को जमा करने के लिये बजट की मांग कर ले। निवेश पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिये गये। सेतु निगम की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन सेतुओ के निर्माण में तेजी लाकर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया तथा यह भी कहा गया कि जिन परियोजना पर 85 प्रतिशत से ऊपर कार्य हो चुके है उन्हे तत्काल पूर्ण किया जाय। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सभी शौचालयो को सही रखने का निर्देश दिया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के जन्नी सुरक्षा, परिवार नियोजन, महिला नसबन्दी, गोल्डन कार्ड, निर्माणाधीन हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के कम प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि व्यक्तिगत रूचि लेकर स्वास्थ्य सेवाओ को बेहतर ढंग से संचालित कराना सुनिश्चित करें। जल निगम द्वारा बताया गया कि विन्ध्याचल में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 26.6 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने के सापेक्ष 22.85 किलोमीटर की प्रगति है तथा 2603 घरो में कनेक्शन के सापेक्ष 2353 घरो में कनेक्शन दे दिया गया है शेष जून माह के अन्त तक पूर्ण करा लिया जायेगा। बैठक में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण/शहरी, एन0आर0एल0एम0, पी0एम0जी0एस0वाई0, मुख्यमंत्री आवास, वृद्धा, दिव्यांग व विधवा पेंशन, आई0सी0डी0एस0, आपरेशन कायाकल्प, प्रधानमंत्री जन धन योजना, कन्या सुमंगला योजना, सड़क निर्माण सहित अन्य सभी विभागो की बिन्दुवार समीक्षा कीगयी।
50 लाख से ऊपर निर्माणाधीन परियोजनाओ में राजकीय निर्माण निगम विन्ध्याचल एवं सोनभद्र के द्वारा कराये जा रहे कार्यो में मेडिकल कालेज पर्यटन विकास, ड्रग वेयर हाउस आदि कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी। यू0पी0 सिडको के द्वारा कराये जा रहे कार्यो में धनराशि प्राप्त होने के बाद भी विगत कई माह से कोई प्रगति न लाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये इनके विरूद्ध शासन को पत्राचार कर यह अवगत कराने का निर्देश दिया गया कि इस संस्था के द्वारा कोई कार्य नही किया जा रहा हैं। समीक्षा में आवास विकास के द्वारा अग्निशमन केन्द्र मड़िहान, मल्टी पर्पज हाल की समीक्षा की गयी। पैक्स पेड के कार्यो में खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा राजकीय माॅडल स्कूल बैरमपुर व महामलपुर पर भी विगत कई माह से कार्य अधूरा छोड़ने व पूर्ण न करने पर जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के विरूद्ध 02 दिवस के अन्दर एफ0आई0आर0 दर्ज कर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित कराये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कैलाश नाथ, शशिकान्त, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।