आज दिनांक 12 , 3 ,2020 को ट्रेन नंबर 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस में जीआरपी ने सूचना पर अटेंड किया तो उसके कोच नंबर s11 बर्थ नंबर 12, 13पर यात्रा कर रहे हैं कैलाश पुत्र ओम प्रकाश निवासी इंदिरा पुरी नाला रोड लोनी थाना लोनी जिला गाजियाबाद के लड़की का पुत्र जिसका नाम प्रिंस पुत्र सोनू निवासी उपरोक्त उम्र करीब 4 माह जो पूर्व से बुखार से पीड़ित था यात्रा के दौरान ज्यादा तबीयत खराब होने पर ट्रेन को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन रुकवा कर चिकित्सक द्वारा चेक करते हुए मृत होने का मेमो दिया गया । उपनिरीक्षक अरविंद कुमार सिंह द्वारा मृतक बच्चे का पंचायत नामा की कार्रवाई पूर्ण करते हुए उसके परिवारी जनों के अनुरोध पर बिना पोस्टमार्टम कराए शव को सुपुर्द किया गया ।
बुखार से पीड़ित यात्री की यात्रा के दौरान मौत, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5