समाचारबुथ समिति के साथ गाँव का भ्रमण किया-अनुराग सिंह

बुथ समिति के साथ गाँव का भ्रमण किया-अनुराग सिंह

युवा नेता अनुराग सिंह प्रत्याशी चुनार विधान सभा के कैलहट मंडल के परसबन्धा,बघेड़ी,बघेड़ा,रामरायपुर,नियामतपुर खुर्द,चन्दापुर,भवानीपुर,धरम्मलपुर,गांगपुर मे घर घर जा कर बड़े बुजुर्गों व बड़ों का आशीर्वाद लेते व चुनार विधान सभा को विकसित बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर वोट देने लिए निवेदन करते हुए।साथ मे मंडल अध्यक्ष घनश्याम सिंह,महामंत्री आलोक कुमार सिंह व बलवन्त मौर्या,उपाध्यक्ष राजकुमार व अजय दवे,मंत्री राजेश श्रीवास्तव,सेक्टर संयोजक प्रेमशंकर सिंह सेक्टर प्रभारी दिलीप सिंह,बुथ अध्यक्ष राधेश्याम सिंह,राजकुमार राजभर,रामफल साहनी,बिहारी सिंह, सतीश कुमार सिंह,योगेन्द्र सिंह,डा०सियाराम सिंह,पारसनाथ सिंह,रामधनी सिंह व सैकड़ों कार्यकर्ता व उस बुथ के बुथ समिति के साथ गाँव का भ्रमण किया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं