आज दिनांक 11.02.2021 को समय करीब 10.30 बजे थाना कोतवाली कटरा की पुलिस चौकी शास्त्री ब्रिज क्षेत्रान्तर्गत लाइन घाट पर बुद्धिराम बिन्द(उम्र करीब-40 वर्ष) पुत्र बहादुर बिन्द निवासी सक्तेशगढ़ थाना चुनार मीरजापुर की स्नान के दौरान गंगा नदी डूब जाने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कटरा व चौकी प्रभारी शास्त्री ब्रिज, पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है । गोताखोरो तथा नाविकों की मदद से तलाश जारी है । बुद्धिराम बिन्द उपरोक्त शिवाला महन्त निवासिनी अपनी बुआ के यहां आये थे ।
बुद्धि राम बिंद की स्नान के दौरान गंगा नदी में डूब जाने की सूचना, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5