समाचारबुलोरो मे बैठा कर युवती को भगा ले गया-MIRZAPUR

बुलोरो मे बैठा कर युवती को भगा ले गया-MIRZAPUR

MIRZAPUR- जिगना क्षेत्र के एक गांव से युवती के अपहरण करने का मामला प्रकाश मे आया है ।युवती की माता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने धारा 354-363–366–504–506के तहत रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश मे जुट गई है ।आरोप है कि थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती उम्र 22वर्ष का विगत 16 जून को 11बजे दिन बुलोरो सवार युवक ने जबरदस्ती बुलोरो मे बैठा कर भगा ले गया ।युवती की मां ने भदोही जनपद के सुरियावां थाना के घोडीमजूदा गांव निवासी के खिलाफ धारा 354–363–366–504-506-के तहत रिपोर्ट दर्ज कराया है ।पुलिस मामले की छानबीन व युवती की बरामदगी मे जुट गई है ।क्षेकत्राधिकारी लालगंज रमाकांत सिंह ने भी युवती के परिजनों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं