9453821310-केन्द्रीय मंत्री/जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल जनपद के नवयुवक और नवयुतियों में खेल के प्रति जागरूकता पैदा करने व इसके माध्यम से स्वास्थ्य लाभ हेतु संसदीय क्षेत्र मीरजापुर के बालक-बालिकाओं के लिए ‘बूथ-बूथ में खेेले यूथ‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ करने जा रही है। जिससे जनपद के 2019 तक सभी बूथों पर बालकों के लिए फुटबाल, बालीबाल, बैंटमिंटन, क्रिकेट, डिसकस, गोला दिया जायेगा और बालिकाओं के लिए बालीबाल, बैंटमिंटन, डिसकस, गोला सभी बुथों पर दी जायेगी, इस कार्यक्रम के योजनानुसार प्रत्येक विधान सभा को चार जोन में बाटा जा रहा है इसी जोन स्तर पर प्रत्येक विधान सभा में चार बूथ-यूथ सम्मेलन आयोजित होगा। इस हेतु सम्बन्धित बूथों के जीते/हारे प्रधान ,बी0डी0सी0, प्रमुख सामाजिक, राजनैतिक कार्यकर्ताओ के सहयोग से भाजपा व अपना दल(एस) के बूथ प्रमुख व प्रभारी के द्वारा चिन्हित बालक व बालिकाओं के हाथों में आयोजित जोन स्तरीय कार्यक्रम में सभी बूथों के चिन्हित बालक व बालिका खिलाडियों को उस बूथ के संरक्षक मण्डल के पदाधिकारियों (जीते हारे प्रधान व बीडीसी तथा सम्बन्धित बूथों के प्रमुख सामाजिक राजैनतिक कार्यकर्ताओ) की उपस्थिति मेें उपरोक्त सभी खेल सामग्री केन्द्रीय मंत्री/सांसद अनुप्रिया पटेल द्वारा प्रदान की जायेगी।
‘बूथ-बूथ में खेेले यूथ‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ-अनुप्रिया पटेल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5