समाचारबेटी का पता न चल पाने से क्षुब्ध बाप ने खाया जहर...

बेटी का पता न चल पाने से क्षुब्ध बाप ने खाया जहर स्थिति गंभीर, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
लापता पुत्री की खोज न होने पर पिता ने खाया विषाक्त,हालत गंभीर*
मड़िहान/मिर्जापुर
ससुराल से दस दिन से गायब पुत्री की मोह में पिता ने शुक्रवार की शाम विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी इहलीला समाप्त करने की कोशिश किया।
मड़िहान थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा निवासी पप्पू सोनी अपनी पुत्री सीमा सोनी की शादी 10 वर्ष पूर्व पडरी थाना क्षेत्र के भरपुरा गाव में जगदीश सोनी के पुत्र रिंकू से किया था ।परिजनों का आरोप था की हमारी पुत्री को ससुराल वालो द्वारा हमेशा प्रताड़ित किया जाता था जिसकी शिकायत हम परिजन कई बार थाना पर दिए थे।लेकिन कोई कार्यवाही अभी तक नही किया गया।जिससे खफा होकर पिता पप्पू ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों द्वारा इलाज के लिए सीएचसी मड़िहान ले गये जहा हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया, मंडली अस्पताल में डॉक्टरों ने लेने से मना किया तो परिजनों ने आनन-फानन में पॉपुलर अस्पताल में भर्ती कराना ही मुनासिब समझा।परिजनों ने बताया की
12 मई से हमारी पुत्री अपने ससुराल से गायब हैं जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को भी दे दी गयी थी लेकिन 10 दिन बाद भी हमारी पुत्री का कोई अतापता नही लगा हैं।पुनःजिलाधिकारी व् पुलिस अधीक्षक से परिजनों ने न्याय की गुहार लगायी हैं। इस मामले में पडरी पुलिस ने रिंकू व उनके परिवार के लोगों से पूछताछ भी किया है ।पुलिस रिंकू के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी ले आई है। पुलिस का कहना है कि फुटेज बहुत साफ नहीं है ।लेकिन बार-बार रिंकू की घर की बिजली आन ऑफ क्यों किया गया इसके बारे में जानकारी ली जा रही है ।जबकि लड़की के पिता का आरोप है कि लड़की को मारकर बोरे में भरकर अन्यत्र कहीं लाश को ठिकाने लगा दिया गया है। ऐसी आशंका लड़की के पिता के द्वारा लगाई जा रही है। फिलहाल लड़की के पिता की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है ।पूरा परिवार सदमे में है जिला प्रशासन से न्याय की उम्मीद लिए बैठा परिवार अपने जीवन काल के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। लड़की के परिजनों का कहना है कि जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई ठोस आश्वासन भी हमको नहीं दिया गया जिसके चलते हम सब हतप्रध है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं