मड़िहान ठग के खिलाफ चार सौ बीस का मुकदमा |बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर क्षेत्र में लोगों से रुपये ऐंठने के आरोप में फर्जी संस्था संचालक के खिलाफ मड़िहान थाने में पुलिस ने मंगलवार को देर शायं धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
बताया जाता है कि एक युवक स्वास्थ्य विभाग की एक एएनएम के सहयोग से नवंबर माह में मड़िहान थाना क्षेत्र के देवरी गांव निवासी कमलेश पाल समेत बृजेश शर्मा,राजकुमार,सुनील,महेंद्र,सुरेश,विमला देवी,रीता आदि से नवंबर माह में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर दो लाख संस्था से दिलाने का झांसा देकर दो दो हजार रुपये वसूल कर गायब हो गया।आठ जनवरी को पचोखरा गांव में ठगी करने आया युवक संयोग से पीड़ितों को दिखाई दिया।पीड़ित जब आरोपी से अपने पैसे की मांग करने लगे तो तरह तरह की बात करने लगा।पीड़ितों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करने के लिए शिकायत करने थाने पहुँचे। दूसरे दिन पुलिसअधीक्षक से शिकायत किया।पुलिसअधीक्षक आशीष तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने का मड़िहान पुलिस को आदेश दिया।पखवारे भर बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा419,420 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर ठगी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5