थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बेलहरा में फांसी से लटकती मिली बाईक मैकेनिक के शव को रखकर जाम लगाने के सम्बन्ध में संक्षिप्त विवरण*
दिनाँक-03-04-2019 को कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत चौकी बरकछा क्षेत्र के बेलहरा मोड़ स्थित मोटरसाईकिल रिपेयरिंग की दुकान के एक कमरे में मोटर साईकिल मैकेनिक सत्यनरेश पुत्र जमुना प्रसाद निवासी बरकछा खुर्द थाना को0देहात मीरजापुर के फांसी से मृत्यु कारित होने व परिजनों तथा ग्रामीणों द्वारा हत्या का आरोप लगाकर शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने एवं जाम छुड़ाने के लिये मौके पर पहुँची पुलिस टीम के ऊपर ग्रामीणों द्वारा पत्थरबाजी किये जाने की घटना के सम्बन्ध में थाना को0देहात में मु0अ0सं0-107/19 धारा 307,147,149,151,152,186,188,189,283,332,336,341,353,427,504,506 भा0द0वि व 07 सीएलए एक्ट बनाम 15 नामजद व 100 अज्ञात लोगों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है। प्रकरण में जिन शरारती / असामाजिक तत्वो द्वारा पुलिस पर पथराव कर शान्ति व्यवस्था प्रभावित किया गया था, उन्हें चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।