समाचारबेसहारो को खून का सहारा भी देगा सेमफोर्ड स्कूल -विवेक बरनवाल

बेसहारो को खून का सहारा भी देगा सेमफोर्ड स्कूल -विवेक बरनवाल

9453821310-मिर्जापुर -सेमफोर्ड स्कूल के द्वारा बेहतर शिक्षा ,बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर व जनपद मिर्जापुर के स्कूलों में उम्दा कैंपस मुहैया कराए जाने के साथ साथ सेमफोर्ड स्कूल के डायरेक्टर विवेक बरनवल के रक्तदान किये जाने के निर्णय को पूरे स्कूल प्रशासन व कर्मचारियों के साथ साथ छात्रों के अभिभावकों ने भी उनके इस निर्णय की न सिर्फ सराहना किया बल्कि बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते देखे गए |श्याम सुन्दर केसरी ने बताया जब कोई व्यक्ति खून के अभाव में जूझ रहा होता है तो ऐसे में जीवन प्राप्त करने के लिए रक्त की आवश्यकता ही एकमात्र जरूरत हो जाती है | रक्त का कोई विकल्प नहीं होता | जिस मरीज को खून की आवश्यकता होती है, उसको जरूरत पड़ने पर खून ही चढ़ाया जा सकता है और इसकी भरपाई सामाजिक चेतना के साथ-साथ मानवीय संवेदना से लबालब व्यक्ति ही इस पुनीत कार्य को ना सिर्फ अंजाम देता है बल्कि अपने साथ एक टीम बनाकर रक्तदान करने की प्रवृत्ति हर व्यक्ति के अंदर जागृत करने के पश्चात, किया गया रक्तदान (महादान) को बेहतर मानवीय संवेदना से भरा धरती का श्रेष्ठ कार्य में से एक कहा जाय तो अतिश्योक्ति नहीं होगी |इसी कड़ी में मिर्जापुर सेमफोर्ड स्कूल के द्वारा दिनांक 5 -8- 2018 को मिशन कंपाउंड स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में लगभग 50 यूनिट रक्त दान कर स्कूल ने पुनः एक बार अपने जनपद को अपने मानवीय मूल्यों व नैतिक जिम्मेदारियों का एहसास करा दिया है |स्कूल के डायरेक्टर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि खून की आवश्यकता के मद्देनजर शेमफोर्ड स्कूल में संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान कार्ड प्राप्त कर सकता है |स्कूल के द्वारा किये इस पवित्र व परोपकार कार्य में मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता मनोज जायसवाल ने भी शरीक होकर रक्तदान के विषय में अपने विचार रखें साथ ही साथ संपूर्ण स्कूल के द्वारा रक्तदान किए जाने की सराहना की |इस दौरान डॉक्टर सी.बी.जैस्वाल,बीजेपी नेता श्याम सुन्दर केसरी आदि दर्जनों संभ्रांत लोग मौजूद थे |स्कूल के इस पहल को जनपदवासियो ने प्रसंशा किया साथ ही साथ अन्य स्कूलों को भी नेक रास्ता दिखाने का भी काम किया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं