-:मीरजापुर यू0पी0-100 पीआरवी द्वारा किये गये सराहनीय कार्य:-
01. जनपद मीरजापुर पीआरवी 1076 थाना जमालपुर अन्तर्गत दिनांक 23.10.17 को समय 14.45 बजे उक्त पीआरवी गस्त करते हुए जमालपुर से सरसा की तरफ आ रही थी कि सरसा के पास एक आदमी बेहोशी की दशा में जमीन पर गिरा पड़ा हुआ दिखार्इ दिया । पीआरवी कर्मियेां द्वारा तत्परतापूर्वक उक्त व्यक्ति के पास जाकर देखा गया तो पता चला कि उक्त व्यक्ति का एक्सीडेन्ट हो गया था और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया था। पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त व्यक्ति को अपनी पीआरवी से अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया जब उक्त व्यक्ति को होश आया तो उसनें अपना नाम लालबहादुर यादव पुत्र लल्लन यादव नि0 बीशनपुरा थाना अहरौरा बताया और बताया कि मैं नशे की हालत में वाहन को चला रहा था एक पत्थर से लड़कर अनियंत्रित होकर गिर गया था । पीआरवी कर्मियों द्वारा उसके घर वालों को बुलाकर उसे सुपुर्द कर अपनें गन्तव्य हेतु रवाना हो गये ।
होम समाचार